बहुत जल्द शुरू होगा दरभंगा AIIMS का काम: Nitish Kumar
Nov 27, 2023, 14:52 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे तथा उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH में 2742.04 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित करने की योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष 250 नामांकन के शैक्षणिक भवन एवं 2100 शैय्या के अस्पताल तथा राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा के निर्माण का शिलान्यास किया और 194.08 करोड़ की लागत से 400 शैय्या के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वही निरीक्षण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा एम्स के मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एम्स बन जाने के बाद इस शहर का ज्यादा विस्तार हो जाएगा. अभी केंद्र की तरफ से निर्देश आया है कि प्रस्तावित स्थल की जमीन को ऊंचाई की जाए.