“नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए” CM के जनसंख्या नियंत्रण वाले कमेंट पर तेज हुआ बवाल
Nov 10, 2023, 13:47 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधान सभा में गर्भधारण को लेकर दिए बयान का निंदा अब तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक के पास महिलाओं ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग करते हुए पुतला फूंक कर विरोध जताया. महिलाओं का कहना है की महिलाओ के पर्दे वाली बात को सार्वजनिक कर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाना गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने बयान पर गौर करते हुए खुद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.