Nitish Kumar Speech Jamui: `अब कभी इधर-उधर नहीं होने वाले हैं`, जमुई में बोले CM नीतीश कुमार
Nitish Kumar Speech Jamui: जमुई में आयोजित एनडीए की जनसभा में आज पीएम मोदी भी शामिल हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार को जब मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया गया. तो उन्होंने पीएम मोदी के सामने कहा- 'अब कभी इधर-उधर नहीं होने वाले हैं'. देखें वीडियो.