नए संसद भवन मामले में घिरे नीतीश कुमार, विरोधियों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन
May 27, 2023, 22:16 PM IST
नए संसद भवन को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. उद्घाटन से पहले हर दिन कुछ ना कुछ विवाद हो रहा है. पटना में कल बीजेपी के नेताओं ने बिहार विधानमंडल के एक्सटेंशन भवन में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के नेताओं ने विधानमंडल के विस्तारित भवन के शिलापट्ट के नीचे प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए पूछा जब विधानमंडल के नए भवन का निर्माण हुआ था. उस वक्त CM Nitish Kumar ने इसका उद्घाटन किया था. शिलापट्ट पर राज्यपाल का नाम नहीं है. जब नीतीश कुमार विधानमंडल का उद्घाटन कर सकते है. तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन क्यों नहीं कर सकते. प्रदर्शन के दौरान आगे कहा कि नीतीश कुमार की दोहरी नीति अब और नहीं चलेगी.