Nitish Kumar Banka Speech: बांका में नीतीश कुमार ने किया जंगल राज को याद, कहा- `शाम में कोई बाहर निकल सकता था क्या`
Nitish Kumar Banka Visist: बिहार के बांका में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जनता को जंगल राज का याद दिलाया. बिना नाम लिए उन्होंने लालू राज पर जमकर वार किया. जंगल राज का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 'उस राज में शाम में कोई बाहर निकल सकता था'. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.