National Politics में एंट्री करेंगे Nitish Kumar ?...क्या है JDU का प्लान ?
Aug 20, 2022, 13:48 PM IST
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद जेडीयू की बड़ी बैठक (JDU national executive meeting) होने जा रही है. 29 अगस्त को जेडीयू (janta dal united) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में नीतीश कुमार नेशनल पॉलिटिक्स (nitish kumar) में नए सिरे उतारा जाएगा.