रायसीना की रेस` में शामिल होंगे Nitish Kumar ?, सियासी गलियारे में चर्चाओं के बाजार गर्म
Jun 11, 2022, 12:44 PM IST
9 जून को राष्ट्रपति चुनाव (President Election ) को लेकर अधिसूचना जारी हुई, 'रायसीना की रेस' में नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) का नाम फिर से चलने लगा और इस बार इस चर्चा की शुरुआत बीजेपी की तरफ से नहीं बल्कि जेडीयू (JDU) की तरफ से हुई है और जेडीयू (JDU) की इस चर्चा को आरजेडी (RJD) का भी साथ मिला है | लेकिन वहीं बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की राय इससे बिल्कुल अलग है | देखिये पूरी रिपोर्ट ...