Nitish Kumar Yatra: BJP ने पूछा- कौन सा समाधान कर रहे `सरकार` ?
Jan 07, 2023, 00:00 AM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Yatra) की समाधान यात्रा पर विपक्ष लगातार हमलावर है. एक के बाद एक सवाल दागे जा रहे हैं. पूछा जा रहा है कि समाधान यात्रा की क्या जरुरत है. लॉ एंड ऑर्डर से लेकर शराबबंदी तक की नाकामियों को गिनाया जा रहा है. .कहा तो इतना तक जा रहा है कि इतनी सुरक्षा में ये कैसी यात्रा?. विपक्ष के सवाल पर सरकार की ओर से भी करारा जबाव दिया जा रहा है. यानी एक ओर बिहार में समाधान यात्रा जारी है तो दूसरी ओर समाधान यात्रा (Nitish Vs BJP) पर सियासत जारी है.