Nitish Kumar Yatra: गोपालगंज और मोतिहारी में समाधान यात्रा | Samadhan Yatra
Feb 15, 2023, 23:22 PM IST
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Yatra) की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) पहले गोपालगंज पहुंची. जहां उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी.. .लोगों से बात की....समस्याओं को जाना...फिर सीएम मोतिहारी (Nitish Kumar in Motihari) के लिए निकल पड़े. मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया गया. यहां सीएम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. .बोले मेरी यात्रा का एक ही मकसद है ..विकास के काम को देखना..