Nitish-Tejashwi Rally: महागठबंधन की महारैली पर `महाभारत` | Mahagathbandhan Vs BJP
Feb 23, 2023, 23:33 PM IST
25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की (Nitish-Tejashwi Rally) महारैली है. जिसमें सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. .महागठबंधन की रैली की जोरशोर से तैयारी चल रही है. दूसरी ओर रैली पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की दलील है कि जिस तरह से अंग्रेज को जाना पड़ा. वैसा ही अब बीजेपी को जाना पड़ेगा. यही रैली का संदेश होगा. जबकि बीजेपी दावा कर रही है कि महागठबंधन की रैली होलिका दहन जैसी होगी. जबकि सीमांचल में होने वाली इस रैली से अवैसी की पार्टी भी घबराई हुई है.