Nitish Vs Kushwaha: `बुझेगी आग` या भड़केगी चिंगारी ? | बात बेबाक
Jan 26, 2023, 16:55 PM IST
क्या चाहत में फिर जुदा होंगी राहें...ये कहना आसान नहीं है क्योंकि ये बिहार की सियासत है. जिसे समझना बडी मुश्किल है. अब सीएम नीतीश (Nitis Kumar) कहते हैं जिसे जहां जाना है...वो वहां चले जाएं... तो उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) कहते हैं...हम कैसे चले जाएं...अपना हिस्सा छोड़कर.