Nitish vs Ramsurat: तेजस्वी यादव ने कहा- सत्ता के लिए BJP-JDU एक साथ

Jul 11, 2022, 20:55 PM IST

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) में ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer posting) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोक लगा दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद मंत्री रामसूरत राय के तेवर गरम (Nitish Kumar vs Ramsurat Rai) हैं. रामसूरत राय ने यहां तक कह दिया कि मंत्री पद किसी की बपौती नहीं है. पूरे प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 17 साल से राजस्व विभाग बीजेपी के पास, तो क्या बीजेपी ने ही विभाग को माफिया के हवाले कर रखा है. मदन सहनी ने भी अफसरशाही पर सवाल उठाया था. इस तरह की नूरा-कुश्ती से बिहार को नुकसान. बिना विजन के चल रही है सरकार. बिहार को अब नई सोच की सरकार की जरूरत है. सत्ता की मलाई सबको चाटना है इसलिए चाहते हुए भी बीजेपी-जेडीयू एक दूसरे को नहीं छोड़ रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link