बिहार में समाप्त हो गया है कानून का राज, हर दिन हत्या लूट और हो रहा है बलात्कार-नित्यानंद राय
Aug 26, 2023, 14:11 PM IST
Nityanand Rai: केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश और तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज बिल्कुल समाप्त हो गया है. हत्या लूट बलात्कार जैसी घटना रोज होती है. इन सबों से नीतीश जी को कोई मतलब नहीं. नीतीश जी ललन सिंह के अलावा दूसरे किसी का नहीं सुनते ललन सिंह सुबह एक कान में बोलते हैं और शाम में दूसरे कान में बोलते हैं उन्हीं का बात नीतीश जी सुनते हैं. ललन सिंह को तीक्रमी में व्यक्ति है.