नित्यानंद राय ने फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना, कहा- `कोई माई का लाल Article 370...`
सौरभ झा Thu, 05 Sep 2024-11:22 pm,
पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि कोई भी "माई का लाल" जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 को वापस नहीं ला सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे हटाया जा चुका है. राय ने फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "दो निशान, दो प्रधान" की बात करने वालों को जम्मू-कश्मीर की जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या वह फारूक अब्दुल्ला के चुनावी एजेंडे, जिसमें धारा 370 की वापसी की बात है, से सहमत है. राय ने स्पष्ट किया कि ऐसी किसी भी घोषणा का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि यह वापस नहीं लाया जा सकता.