रांची: RIMS कैंपस में NO मोबाइल नेटवर्क...हर कोई परेशान | Mobile Network Problem
Nov 30, 2022, 16:33 PM IST
झारखंड (Jharkhand News) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS में मोबाइल फोन काम नहीं करते. जी नहीं, यहां कोई जैमर नहीं लगा बल्कि दिक्कत मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network Problem) की पूरे अस्पताल कैंपस में नेटवर्क ना होने से हर कोई परेशान है. क्या डॉक्टर, क्या मरीज, क्या तीमारदार...आज के जमाने में बगैर मोबाइल फोन कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है...कोई RIMS आकर देखे...