Noida twin towers demolition video : 9 सेकंड में ध्वस्त हुआ ट्विन टावर
Aug 29, 2022, 09:33 AM IST
Noida twin towers demolition video : नोएडा के सेक्टर 93 में सुपरटेक ट्विन टॉवर को ध्वस्त कर दिया गया है. 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद वर्षों की कड़ी मशक्कत के बाद यह पूरी व्यवस्था तैयार की गई. आप देख सकते हैं एक वीडियो में टावर गिरते ही पूरे इलाके में धूल के गुबार फैल गए. विस्फोट के कुछ ही सेकेंड में 32 मंजिला इमारत धुल में तब्दील हो गई.