Nokia C2 2nd Edition : बेहतरीन फीचर्स के साथ 6500 रूपये में लॉन्च हुआ ये फोन
Sep 09, 2022, 22:22 PM IST
टेक इवेंट के दौरान Nokia ने Nokia C21 और Nokia C21 Plus और Nokia C2 2nd Edition मोबाइल फोन लॉन्च किया. Nokia C2 2nd Edition स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लगभग 6500 रूपये में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ग्रे और ब्लू में लांच किया गया है. Nokia C2 सेकेंड एडिशन में 5.7 इंच की IPS स्क्रीन है. वहीं मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर है. मोबाइल फोन 1GB और 2GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है. तो वहीं Nokia C2 2nd Edition का इंटरनल स्टोरेज 32GB है, अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट का भी ऑप्शन है.