Nora Fatehi Birthday : रोते हुए कनाडा छोड़कर इंडिया आई थी एक्ट्रेस, यहां मिला था पहला काम...
Feb 06, 2023, 10:33 AM IST
Happy Birthday Nora Fatehi : एक्ट्रेस नोरा फतेही आज अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं. नोरा का जन्म 6 फरवरी, 1992 को कनाडा में हुआ था. नोरा सिर्फ 5000 रुपये लेकर भारत आई थीं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके लिए इंडिया आना और कनाडा छोड़ना काफी मुश्किल भरा निर्णय था. हालांकि इंडिया आने के बाद एक एजेंसी में उन्हें काम मिल गया था जहां से उन्हें 12 हजार रुपये हर महीने मिलते थे.