Raghunathpur Rail Accident: Kamakhya Dham जा रही North East Express की 6 बोगियां पटरी से उतरी, रेल अफसर घटनास्थल की ओर रवाना
Oct 11, 2023, 23:49 PM IST
Train Derailed In Bihar, Buxar: आनंद विहार से कामाख्या धाम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि नॉर्थ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन की डिरेल होने की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. . रेलवे अधिकारी आनन-फानन में रघुनाथपुर स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच की.