Seema हैदर की तरह Poland की Barbara को Instagram पर हुआ प्यार, सात समंदर पार कर पहुंची भारत
Jul 19, 2023, 14:13 PM IST
प्यार को पाने के लिए तीन देशों की सीमा पार कर भारत आई सीमा हैदर का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. इसी बीच एक और ऐसा ही मामला झारखंड के हाजारीबाग से सामने आया है. प्यार की शुरूआत पबजी से नहीं बल्कि इंस्टाग्राम से हुई है. सात समंदर पार पोलैंड की प्रेम दीवानी बारबरा पोलाक को हजारीबाग के शादाब आलम से बेशुमार प्यार हो गया है. बारबरा को 6 साल की बेटी भी है.