Jobs in Bihar: अब नौकरी पर होगी बात...सियासत की अच्छी ख़बर
Nov 23, 2022, 06:44 AM IST
सियासत के लिए अच्छी खबर है कि बात अब मुद्दों की उठने लगी है. बात अब बेरोजगारी (Jobs in Bihar) के होने लगी है. बात अब नौकरी की होनी लगी है. दरअसल आज प्रधानमंत्री मोदी 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. जिसे लेकर अब विपक्ष ने बीजेपी पर तंज कसा है. तंज इस मायने में कि 2 करोड़ की बात करके कम से कम अब 10 लाख नौकरी पर तो आएं हैं.