ओ भाई मारो मुझे मारो फेम मोमिन बारिश के लिए बाल्टी लेकर तैयार, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Oct 23, 2022, 12:22 PM IST
आज के मैच के बीच ओ भाई मारो मुझे मारो' फेम पाकिस्तान के कॉमेडियन मोमिन साकिब का एक बार से मजेदार अंदाज में वीडियो वायरल हो रहा है. मोमिन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत और पाकिस्तान के दर्शक बहुत दूर से मैच देखने आते हैं ऐसे में अगर बारिश भी होती है तो वो लोग बाल्टियां लेकर सारा पानी साफ कर देंगे.