7 August को Nitish सरकार के खिलाफ महागठबंधन का हल्लाबोल
Aug 04, 2022, 06:11 AM IST
7 अगस्त को आरजेडी माले और विपक्ष की तमाम पार्टियां आंदोलन करेंगी. माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी है. मंगलवार को छज्जुबाग स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाकपा माले आजादी के 75 साल के मौके पर 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ नारे के साथ राष्ट्रीय अभियान चलाएगा. बिहार में इसकी शुरुआत 11 अगस्त से होगी...देखिए पूरी ख़बर !