Akshara Singh के सवाल पर Aamir khan ने लिट्टी चोखा को लेकर कह दी बड़ी बात
Aug 02, 2022, 17:58 PM IST
आमिर खान ( Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज के लिए तैयार है. आमिर के प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों को लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का बेसब्री से इंतजार है. आमिर खान अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं.इंटरव्यू के दौरान जब अक्षरा ने आमिर से पूछा कि क्या आपने बिहार का फेमस लिट्टी चोखा का आनंद उठाया है. कैसा लगा? मजा आया? अक्षरा आगे पूछती है कि बिहार के हर कदम पर हर ठेले पर आपकी तस्वीर लगी रहती है. इसका जवाब देते हुए आमिर खान कहते है कि जब मैने सुना था कि बिहार में लिट्टी चोखा (Aamir Khan on Litti Chokha) की दुकानों पर मेरी फोटो लगी हुई है. वहीं आगे अक्षरा कहती है कि आपकी फोटो को देख कर लगता है कि आपने लिट्टी चोखा को खाया या फिर लिट्टी चोखा आपको खा गया. इस पर आमिर बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए कहते है कि लिट्टी चोखा मुझे खा गया. आगे अक्षरा कहती है कि सर आपने तो लिट्टी चोखा का स्टारडम ही ध्वस्त कर दिया. इस पर दोनों खिलखिला कर हसने लगते है.