Prashant Kishor से Lalan Singh ने पूछा- `PK पिछले 30 सालों में कितने दिन Bihar में रहे हैं?`
Oct 04, 2022, 14:33 PM IST
जन सुराज यात्रा पर निकलें राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने प्रशांत किशोर पर जन सुराज यात्रा में हुए खर्च को लेकर निशाना साधा और उन्हें बिहार में भाजपा का एजेंट बताया. उन्होंने खर्च की जांच की भी मांग की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का यह बयान तब आया जब प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में पिछले 30 से 35 साल में कोई विकास नहीं हुआ, ललन सिंह ने सवाल करते हुए पूछा कि पिछले 30 सालों में PK कितने दिनों तक बिहार में रहे ?