Ramcharitmanas controversy पर CM Nitish Kumar ने कहा-`किसी के धर्म में इंटरफेरेंस न हो`
Jan 17, 2023, 15:55 PM IST
CM Nitish Kumar On Ramcharitmanas controversy : शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस को नफरती बताने पर पहली बार सीएम नीतीश ने बयान दिया...सीएम ने कहा कि 'ये सब फालतू चीज है...वह धर्म के मामले पर कुछ नहीं कहेंगे....धर्म पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए'...देखिए पूरी वीडियो...