Tejashwi-Rajshree Marriage Anniversary पर तिरुपति बालाजी में पूजा अर्चना करेगा लालू परिवार, विशेष विमान से रवाना
Tejashwi-Rajshree Marriage Anniversary: लालू प्रसाद यादव परिवार के साथ विशेष विमान से तिरुपति बालाजी के लिए रवाना, उनके साथ राबड़ी देवी, तेजप्रताप, तेजस्वी यादव उनकी पत्नी राजश्री और बेटी भी गए, 9 दिसंबर को डिप्टी सीएम तेजस्वी की शादी की सालगिरह के मौके पर करेंगे पूजा.