Munger News: मुहर्रम के दिन असामाजिक तत्वों ने लगाई टायर की दुकान में आग, लाखों का सामान हुआ खाक
Munger News: बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत मुफसिल थाना क्षेत्र के एनएच 333बी बनौधा गांव के पास सड़क किनारे एक टायर की दुकान में आग लगा दी गई. बताया जा रहा है कि यह मो. नईम की टायर की दुकान थी. जिसमें बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. अगलगी की घटना में दुकान में रखी हवा भरने की मशीन, टायर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. देखें वीडियो.