Guru Purnima के अवसर पर पवित्र Ganga नदी में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Jul 13, 2022, 13:11 PM IST
Guru Purnima Muhurat: आज गुरु पूर्णिमा की खास तिथि है, सनातन परंपरा में इस तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन के बाद से आषाढ़ की समाप्ति हो जाती है और श्रावण मास का आरंभ होता है. आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन प्राचीन काल से परंपरा रही है कि विद्यार्थी और छात्र अपने गुरुओं की वंदना करते थे और उन्हें दक्षिणा देकर सम्मानित करते थे. इस बार गुरु पूर्णिमा अपने विशेष योग के लिए भी महत्व पूर्ण है...