Cm Nitish ने जोड़ लिए हाथ, कहा- `छोड़ो न भाई ये सब`
Aug 12, 2022, 18:28 PM IST
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने अचानक हाथ जोड़ लिए, दरअसल पीएम कैंडिडेट की रेस में सबसे आगे होने के सवाल पर सीएम नीतीश ने हंसते हुए हाथ जोड़ लिए और कहा कि 'छोड़ो न भाई, ये सब बात मेरे मन में नहीं', साथ ही उन्होने विपक्षी पार्टियों को भी एकजुट होने का संदेश दिया...देखिए पूरी वीडियो !