Upendra Kushwaha से जुड़े सवाल पर RCP Singh बोले
Jun 21, 2022, 23:44 PM IST
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जेडीयू के ज्यादातर नेता किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र नहीं आए..लेकिन केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बोधगया में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे... इस दौरान जब मीडिया ने उनसे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'बुद्ध की पावन धरती पर किसका नाम ले लिया'..देखिए पूरी ख़बर !