Upendra Kushwaha पर CM Nitish Kumar ने कहा-`तीसरा बार आया तो बोला रहेंगे...पता नहीं अब क्या हो गया?`
Feb 06, 2023, 15:22 PM IST
Upendra Kushwaha Vs Nitish Kumar : उपेंद्र कुशवाहा पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा-'उस आदमी को हम कितना बढ़ाए...MLA बनाए...पार्टी का लीडर बनाए...राज्यसभा भी भेज दिए...पहले भागा फिर आया...फिर दूसरी बार भागा...फिर आया...तीसरा बार आया तो बोला रहेंगे...पता नहीं अब क्या हो गया ?...उसको जो बोलना है बोले'...देखिए पूरी वीडियो...