उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा-`जहां जाना है चले जाएं कुशवाहा`
Jan 27, 2023, 14:55 PM IST
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार और JDU पर जमकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए...कुशवाहा के आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा-'जहां जाना है चले जाएं...हमको तो आश्चर्य हो रहा है...पार्टी के लिए इन सबका कोई मतलब नहीं है'...देखिए पूरी वीडियो...