संदिग्ध आतंकी `मॉड्यूल` मामले में Lucknow से एक और गिरफ्तारी
Jul 16, 2022, 22:11 PM IST
पटना के फुलवारी शरीफ में PFI के आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद इसकी परतें खुलने लगी हैं...बिहार के बाद देश विरोधी गतिविधियों के तार अब पड़ोसी राज्यों से भी जुड़ने रहे हैं, पटना पुलिस ने इसी कड़ी में आज UP के लखनऊ से एक शख्स को हिरासत में लिया है, जो पेशे से वकील बताया जा रहा है....देखिए पूरी ख़बर !