Onion Price Hike: एक बार फिर रुला रही प्याज की महंगाई, बन चुकी है कई सरकारों की बलि की वजह
Oct 30, 2023, 21:24 PM IST
Onion Price Hike News: प्याज की महंगाई एक बार फिर से रुला रही है. प्याज की महंगाई अन्य किसी भी खाद्य पदार्थ की महंगाई से अलग है. प्याज की महंगाई सरकारों की बलि लेती रही है.प्याज की महंगाई का इतना असर होता है कि एक बार सरकार गई तो फिर वापसी में समय लग जाते हैं. इस बार भी देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और प्याज के दाम हैं कि आसमान छू रहे हैं. उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को देश में प्याज 83 रुपये औसत मूल्य तक पहुंच गया, जबकि कई शहरों में इसकी खुदरा कीमत 100 के पार भी बताई जा रही है.