झारखंड में `ऑपरेशन कमल` फेल? | Jharkhand Political Crisis
Sep 05, 2022, 22:11 PM IST
इसे आप सोरेन का सुपर सोमवार (Jharkhand Political Crisis) कह सकते हैं. झारखंड विधानसभा के अंदर उन्होंने विपक्ष मुक्त भारत बनाने के लिए निकली 'चक्रवर्ती' बीजेपी को बुरी तरह हरा दिया. झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) में 81 सीटें हैं सो बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को चाहिए 42 सीटें लेकिन सोमवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में गठबंधन ने 48 विधायकों का समर्थन साबित किया.