Operation Octopus : नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ का हुआ खात्मा, ऑपरेशन `ऑक्टोपस` सफल
Jan 14, 2023, 07:33 AM IST
Operation Octopus : झारखंड के बूढ़ा पहाड़ पर करीब 30 साल से नक्सलियों का कब्जा था. क्या है सीआरपीएफ और झारखंड स्टेट पुलिस के ऑपरेशन ऑक्टोपस इसके जरिए सुरक्षाबलो ने बूढ़ापहाड़ को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया है.