Bagha में अभी भी जारी `Operation Tiger`
Oct 06, 2022, 11:55 AM IST
बिहार के पश्चिमी चंपारण में बाघ के आतंक से लोग दहशत में है, बार-बार लोकेशन बदल रहे बाघ को अबतक नहीं पकड़ा जा सका है, बेतिया-बगहा के इलाकों में ऑपरेशन टाइगर जारी है...बता दें कि बाघ को पकड़ने के लिए करीब 300 लोगों की टीम मोर्चे पर है, देखिए पूरी ख़बर !