नौकरी को लेकर विपक्ष का Nitish-Tejashwi पर हमला !
Sep 21, 2022, 13:55 PM IST
10 Lakh Jobs: Deputy CM पद की शपथ लेने बाद ही Tejashwi Yadav ने 10 Lakh Jobs देने का बड़ा ऐलान किया था....करीब 2 हफ्ते पहले डिप्टी सीएम नगर निगम के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान Zee media से खास बातचीत में (Tejashwi Yadav) तेजस्वी यादव ने फिर से (employment) रोज़गार के मसले पर भरोसा दिलाया है...उन्होने कहा कि 'सरकार की प्राथमिकता है रोजगार', इन सब के बीच विपक्ष लगातार नौकरी को लेकर सरकार से सवाल करते हुए नीतीश और तेजस्वी पर हमले बोल रहा है...देखिए पूरी ख़बर !