Opposition Meeting In Patna: महाबैठक पर महासंग्राम, Sudesh Mahato और Sanjay Seth ने साधा निशाना
Jun 23, 2023, 15:37 PM IST
Opposition Meeting In Patna: मिशन 2024 के लिए पटना में विपक्षी एकता की बैठक हो रही है. यह बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. बिहार की राजधानी पटना में यह महाबैठक जारी है. इस बैठक में विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं. सांसद संजय सेठ ने विपक्षी दलों की इस बैठक पर निशाना साधा है. उन्होंने का की यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया है.