लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे नीतीश कुमार, 12 जून को पटना में हो सकती है विपक्षी दलों की बैठक
May 29, 2023, 20:28 PM IST
बिहार की सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है. यह बैठक 12 जून को हो सकती है. हालांकि अभी तक इस बैठक की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में कुल 18 दलों के शामिल होने की सूचना है. बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विचार किया जाएगा.