प्रधानमंत्री के 9 साल पूरे होने पर विपक्ष ने उठाए कई सवाल, BJP ने कहा 9 साल रहा बेमिसाल
May 28, 2023, 20:55 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. पिछले 9 साल में मोदी सरकार की कई उपलब्धियां रही. 9 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई बड़े और अहम फैसले हुए. लेकिन इसी बीच विपक्ष ने कई सवाल दाग दिए हैं. विपक्ष ने कहा कि मोदी सिर्फ जुमलेबाजी करते है साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पिछले 9 सालों मोदी सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी ही की है.