Ostrich Viral Video: ‘दीदी’ ने की शुतुरमुर्ग की सवारी, ऐसे भागा पक्षी कि उनकी हालत हो गई खराब
Mar 17, 2023, 12:55 PM IST
Ostrich Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस इस वीडियो में एक लड़की शुतुरमुर्ग की सवारी करती हुई नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम pstore_makasarr नाम की आईडी से शेयर किया गया है.