हैदराबाद रैली में ओवैसी का बड़ा हमला, बोले- मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम कर रहे इस्तेमाल
Oct 09, 2022, 17:44 PM IST
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने दावा किया है कि देश में मुसलमानों की आबादी घट रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, चिंता मत करो. मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि घट रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर कंडोम का इस्तेमाल मुसलमान कर रहे हैं और मोहन भागवत को सही आंकड़े सामने रखकर बात करनी चाहिए. दरअसल, आरएसएस प्रमुख ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि भारत में धार्मिक असंतुलन है. ओवैसी के ताजा बयान को उसी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.