पटना के PMCH में Oxygen Cylinder की हेराफेरी ?
Sat, 08 May 2021-4:55 am,
पटना हाईकोर्ट (Patna Highcourt) बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी खुद कर रहा है. इसी के तहत हाईकोर्ट के वकीलों की जांच टीम ने जब सरकारी अस्पतालों की हालत की जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए, बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में एक दिन में भर्ती कोरोना मरीजों से दोगुने की तादात में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की खपत दिखा (Oxygen Cylinder Scam in Bihar ?) दी.