Paddy Seed Test: धान का बीज असली या नकली? ऐसे करें चेक
Paddy Farming Tips: बीजों की गुणवत्ता भी फसल के उत्पादन में विशेष महत्व रखता है. लिहाजा, इस वीडियो में आज हम आपको ऐसी प्रक्रियाओं के बारे में बताएंगे. जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि जिस धान के बीज का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो असली या नकली. तो आइए जानते हैं. असली धान के बीज को पहचानने का आसान तरीका. देखें वीडियो.