बारिश की आस में सूखे खेत में धान रोपाई, देखें वीडियो
Jul 21, 2022, 11:44 AM IST
बारिश की आस में खूँटी के किसान सूखे खेत में धान रोपाई करने लगे हैं. यही आस में कि कल का दिन में बारिश हो जाय तो धान का फसल उग आवे. कुछ किसान तो अब मवेशियों का चारा पुआल का उत्पादन भी हो जाय इसकी भी अंश पर हैं. ताकि किसी तरह मवेशियों के लिए चारा का प्रबंध हो जाए.