Chhath 2022: छठ के मौके पर नहीं पहुंचा घर, छलका कारीगर का दर्द, वीडियो देख होंगे भावुक
Oct 28, 2022, 17:11 PM IST
Chhath 2022: छठ व्रत के दौरान श्रद्धालु 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. श्रद्धालु सुख, समृद्धि और संतान की कामना करते हैं. छठ पूजा को लोक आस्था का महापर्व भी कहा जाता है. इस पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने गृह क्षेत्र पहुंचते हैं और विधि विधान से पूजन करते है. ऐसे में जब एक कारीगर अपने घर नहीं पहुंच सका तो उसने गीत गाकर बयां किया अपना दर्द. आप भी सुनिए कैसे यह कारीगर अपने घर की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए छठ के मौके पर अपने घर ना जा सका. सुनिए कारीगर का इसके माँ से संवाद.