Palamu News: कुएं में डूबने से 40 बंदरों की दर्दनाक मौत, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने लगाई थी डुबकी
Palamu News: झारखंड के पलामू में एक कुएं में डूबने से 40 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना पांकी प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोरठ जंगल की है. बताया जा रहा है कि सभी बंदर प्यास बुझाने के लिए कुएं में उतरे थे. बंदरों के कुएं में गिरने की सूचना ववेशी चराने गए चरवाहों को मिली. जिसके बाद चरवाहों ने इस घटना की जानकारी ग्राणिणों को दी. देखें वीडियो.