PAK vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, बना डाले 7 रिकॉर्ड
Dec 01, 2022, 23:11 PM IST
PAK vs ENG Test: पाकिस्तान के रावलपिंडी में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच चल रहा है. पहले दिन खेल 75 ओवर का था. खराब रोशनी के कारण खेल रुक गया और टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया. टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की रनों की ऐसी आंधी चली कि दुनिया देखकर दंग रह गई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वनडे और टी20 जैसी बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में हंगामा मचा रखा है और पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 75 ओवर में 506 रन बनाए. 506 रनों के इस टीम स्कोर में चार बल्लेबाजों के शतक शामिल हैं. वहीं, विशालकाय 506 रन के स्कोर ने 112 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले दिन 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था.ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में 9 दिसंबर 1910 को खेले गए टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 494 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने 1 दिसंबर 2022 को यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही इंग्लैंड ने भी बनाया है पहले ही दिन 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जानने के लिए वीडियो देखें